IPL 2021 CSK vs KKR: Shardul Thakur took wicket on first ball, sent Venkatesh back | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-26 403

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders 1st match is being played today in the Super Sunday Dhamaal of IPL 14 where KKR captain Morgan has decided to bat after winning the toss. Batting first, the KKR team has made a good start so far as they completed their first 50 runs in just 5 overs. However, to reach this figure, KKR's team lost its 2 wickets, including the names of both openers Shubman Gill and Venkatesh Iyer.

आईपीएल 14 के सुपर संडे धमाल में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहा KKR के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अभी तक KKR की टीम ने अच्छी शुरुवात लगा कर दी है क्युकी उन्होंने अपने पहले 50 रनों का आंकड़ा महज़ 5 ओवर में ही पूरा कर लिया। हालाकिं इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए KKR की टीम ने अपने 2 विकेट गवां दिए जिनमें दोनों सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है।

#IPL2021 #CSKvsKKR #ShardulThakur